Lucknow Crime: कौशल किशोर के घर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए विनय श्रीवास्तव के हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर में हुए इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कई चीजें बताई हैं. पुलिस के अनुसार, यह घटना नशे की हालत में घटी. जुए के खेल में जीत और हार के बाद शुरू हुआ यह विवाद इतना आगे बढ़ गया कि पिस्टल से गोली चल गई. इस मामले में पुलिस ने अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के मुताबिक, मृतक विनय श्रीवास्तव जुए में अंकित से करीब 15 हजार रुपये हार गया था. जीत के बाद अंकित ने जुआ खेलने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. मामला आगे बढ़ा और विनय ने बेड के नीचे रखी विकास किशोर की पिस्टल उठा ली. इसके बाद अंकित से छीना झपटी में गोली चल गई और विनय की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, अजय, अंकित और शमीम घर में मौजूद थे. लेकिन, विकास घटना के वक्त नहीं था. फ्लाईट से जाने के चलते विकास किशोर अपनी पिस्टल घर में छोड़ गया था. विकास के घटनास्थल पर न होने की पुष्टि भी हुई है.
जानें पूरा मामला
लखनऊ के दुबग्गा के बेगरिया में बीजेपी सांसद कौशल किशोर के नए मकान में शुक्रवार की सुबह तड़के 04:00 बजे विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव बेड के पास जमीन पर पड़ा था. मौके पर अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत सहित दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे. बता दें कि बेगरिया फरीदीपुर निवासी विनय श्रीवास्तव (24) बीजेपी कार्यकर्ता था और कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु के साथ रहता था.