दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव: CM योगी ने युवाओं को किया संबोधित, बोले- छात्रसंघ चुनाव के बजाय…

Sandesh Wahak Digital Desk: नई दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के युवा भी भाग लेने जा रहे हैं। कार्यक्रम से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिभागी युवाओं को संबोधित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और हमारी समृद्ध विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।”

सीएम योगी ने इस आयोजन को खास बताते हुए कहा कि इस साल का महोत्सव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सक्रिय रूप से शामिल होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे।

छात्रसंघ चुनावों के बजाय युवा संसद को बढ़ावा देने की बात

सीएम ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों के स्थान पर युवा संसदों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इससे अगली पीढ़ी के नेताओं में नेतृत्व के गुण विकसित किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने कहा कि यह महोत्सव युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जहां वे देशभर के युवाओं के साथ मिलकर अपने अनुभव साझा करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।

Also Read: IPS Transfer In UP:  यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.