ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत GST, इन राज्यों ने जताई सहमति
Sandesh Wahak Digital Desk: ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसीनो पर मंत्री समूह (जीओएम) व्यापक रूप से तीनों आपूर्तियों पर 28 प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने पर सहमत है। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग पर कर की दर को लेकर गोवा असहमत है, गोवा ने इस पर शुल्क पर 18 प्रतिशत का कर लगाने का सुझाव दिया है।
इसके साथ ही कराधान की दर के साथ-साथ जीएसटी परिषद की 11 जुलाई को होने वाली बैठक में कुछ अन्य चीजों पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में यह विचार होगा कि क्या कर कुल गेमिंग राजस्व (जीजीआर) या मंच द्वारा लिए जाने वाले शुल्क पर लगना चाहिए।
इसके साथ ही जीएसटी परिषद इस बात पर भी चर्चा करेगी कि ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ या कसीनो में खिलाड़ियों द्वारा लगाए जाने वाले पूरे दांव पर कर लगाया जाना चाहिए। वहीं इस पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अगुवाई वाले मंत्री समूह में आठ राज्यों पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र ने सहमति जताई है।
वहीं गोवा ने कसीनो के कुल गेमिंग राजस्व पर 28 प्रतिशत कर लगाने का सुझाव दिया, इसके साथ ही उसका कहना है कि मंच परिचालकों द्वारा लगाए गए मंच शुल्क/सेवा शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाना चाहिए।
Also Read: जल्द महंगा हो सकता है सोना, जानें कहां तक पहुंच सकते हैं दाम