Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 25वीं जयंती, वॉर मेमोरियल में PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas 25th Anniversary: भारत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं जयंती मना रहा है। आज ही दिन भारतीय सेना ने अपने शौर्य और साहस के दम पर भारत में घुसी पाकिस्तानी सेना और उसके घुसपैठियों को बाहर खदेड़ दिया था।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को लद्दाख के करगिल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही पीएम मोदी आज शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्रीय के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं। ये देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा सर्वदा ऋणी है।

सत्य के सामने हारा असत्य

कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था। हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था। भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई।

दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग के काम का उद्घाटन

पीएम मोदी ने लद्दाख दौरे के दौरान शिंकुन ला सुरंग परियोजना के काम का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह सुरंग परियोजना लेह से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण होगी। यह लेह में सभी मौसम में कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी। काम पूरा होने के बाद शिंकुन ला दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बजे के करीब कारगिल से होते हुए द्रास पहुंचें और वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने कारगिल वॉर मेमोरियल का दौरा भी किया।

Also Read: Rahul Gandhi: आज सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, मानहानि से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.