जापान के भूकंप में अब तक 24 की मौत, 50 से ज्यादा आफ्टरशॉक आए
Japan Earthquake : जापान के इशिकावा में नए साल के दिन 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया, जहां जापान टुडे के अनुसार इससे अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, वहां 50 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं। इनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही है।
इशिकावा में 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं, 32,500 घरों में बिजली नहीं है। यहां एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय दूतावास ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है, जहां सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म ‘एक्स’ पर दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी शख्स यहां आकर मदद मांग सकता है।
जापान के रक्षा मंत्री के मुताबिक मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए सेना के एक हजार सैनिक तैनात किए गए हैं। 8 हजार से ज्यादा सैनिकों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। BBC के मुताबिक 19 अस्पतालों में भी बिजली नहीं होने की वजह से लोगों के इलाज में परेशानी आ रही है।
Also Read : डेनमार्क की क्वीन माग्ररेथ छोड़ेंगी अपना पद, बेटे प्रिंस फ्रेडरिक को राजगद्दी सौंपेंगी