CID में एसीपी प्रद्युमन की होगी मौत? दूसरे सीजन में आएगा बड़ा ट्विस्ट, फैंस के लिए बड़ा झटका

Sandesh Wahak Digital Desk: टेलीविजन की दुनिया का सबसे चर्चित क्राइम शो CID एक बार फिर सुर्खियों में है। कारण है – शो के सबसे मजबूत स्तंभ एसीपी प्रद्युमन की कहानी का संभावित अंत। दिग्गज अभिनेता शिवाजी साटम, जिन्होंने दो दशकों तक इस किरदार को निभाकर लाखों दिलों पर राज किया, अब शो को अलविदा कहने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की मौत बम विस्फोट में हो जाएगी, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
एसीपी प्रद्युमन की होगी मौत!
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। शो में बारबोसा नामक विलेन का किरदार निभा रहे तिग्मांशु धूलिया सीआईडी टीम पर हमला करता है, जिसमें एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाती है। हालांकि, टीम के बाकी सदस्य इस हमले से बच जाते हैं। जब टीम को इस दुखद घटना की जानकारी मिलती है, तो सभी स्तब्ध रह जाते हैं।
दर्शकों को लगने वाला है झटका
सूत्रों के अनुसार, यह एपिसोड दर्शकों की भावनाओं को झकझोर देगा। मेकर्स इस ट्विस्ट को TRP बढ़ाने की रणनीति के तौर पर भी देख रहे हैं। अभी तक इस किरदार की मौत को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शूटिंग पूरी हो चुकी है।
CID का दूसरा सीजन इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है और इसे हर शनिवार-रविवार रात 10 बजे सोनी एंटरटेनमेंट और सोनी लिव पर भी देखा जा सकता है। शो ने 21 दिसंबर 2024 को दमदार वापसी की थी, जो अब दर्शकों के बीच एक बार फिर चर्चा में है।
बता दे, एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर अभिजीत और दया की तिकड़ी ने हमेशा से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। अब देखना ये होगा कि एसीपी प्रद्युमन की विदाई सीरीज के लिए एक नया अध्याय खोलती है या कोई और चौंकाने वाला ट्विस्ट सामने आता है।
Also Read: महाकुंभ की मोनालिसा का बदला अंदाज, उज्जैन में हुआ भव्य स्वागत, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो