देश में JN.1 वेरिएंट के 21 नए मरीज मिले, धीरे-धीरे बढ़ रहा खतरा

Sandesh Wahak Digital Desk : नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने बुधवार (20 दिसंबर) को कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं। गोवा में JN.1 वैरिएंट के 20 मामले और केरल में एक मरीज सामने आया है। देश में बीते 24 घंटे में 614 नए कोविड केस सामने आए हैं, इनमें से 242 केरल में है।

इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 21 मई 2023 के यानी 7 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव कोविड केस 2311 हैं। अब तक 5,33,321 लोगों की जान जा चुकी है। कुल कोविड केसेस 4.50 करोड़ हैं।

वहीं कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,44,70,346 करोड़ हो गई है। नेशनल रिकवरी रेट 98.81% प्रतिशत है, इसके साथ ही डेथ रेट 1.19% है। देश में कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ 220.67 करोड़ पर पहुंच चुका है। केरल की बात करें तो राज्य में एक्टिव मरीज 2,041 हैं, यहां पिछले तीन साल में कोविड के कारण 72,056 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Also Read : मॉब लिंचिंग करने पर होगी फांसी की सजा, लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.