1969 के बाद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब साल साबित हुआ 2024, देखें आंकड़ें

Sandesh Wahak Digital Desk: बीते कुछ सालों से टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट में दबदबा रहा है. लेकिन साल 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी ज्यादा खराब रहा है. भारतीय टीम ने अपने घर पर इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली.

Captain Rohit Sharma

लेकिन इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय टीम 3 में से एक भी मैच नहीं जीत सकी और वह क्लीन स्वीप हो गई.

आपको बता दें कि ये क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था. जब न्यूजीलैंड ने भारत में आकर टेस्ट सीरीज जीती. इसी के साथ 55 सालों के बाद बाद भारत में टीम इंडिया का ऐसा बुरा हाल देखने को मिला.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब साल

Captain Rohit Sharma

टीम इंडिया ने इस साल अपने घर पर कुल 3 टेस्ट सीरीज खेलीं. साल की पहली टेस्ट सीरीज में उनका सामना इंग्लैंड से हुआ. भारतीय टीम ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की.

हालांकि, शुरुआती मैच में उसे 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले और वह दोनों मैच जीतने में कामयाब रही. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ भी टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गया और उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस साल अपने घर पर कुल 4 टेस्ट मैच गंवाए, जो काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये सिर्फ दूसरा ही मौका है. जब टीम इंडिया ने अपने घर पर 1 साल में 4 टेस्ट मैच हारे.

इससे पहले भारतीय टीम के साथ 1969 में ऐसा हुआ था. तब भी टीम ने साल में कुल 4 मैचों में हार का सामना किया था. यानी 55 साल के बाद टीम इंडिया का अपने घर पर ऐसा हाल देखने को मिला है. जिसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी लंबे समय तक नहीं भुला पाएंगे.

कप्तान रोहित ने बताई अपने करियर की सबसे बुरी हार

Captain Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस निराशाजनक हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया और टेस्ट सीरीज में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी ली. रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस तरह का प्रदर्शन मेरे करियर का सबसे बुरा दौर होगा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. सीरीज गंवाने की बात पचाना मुश्किल है. सीरीज हारना, टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता. यह आसानी से पचने वाली बात नहीं है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला.

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया. हमने कई गलतियां कीं. मैं कप्तान के रूप में और बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया. एक टीम के रूप में हम मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे.

Also Read: IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 91 साल बाद घर में सूपड़ा साफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.