‘2020 Delhi’: फिल्म ‘2020 दिल्ली’ का ट्रेलर जारी, आखिर क्यों देश की पहली सिंगल-शॉट फिल्म बनी चर्चा का विषय ?
‘2020 Delhi’: भारत की पहली सिंगल-शॉट फिल्म ‘2020 दिल्ली’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। यह फिल्म दिल्ली दंगों की अनकही और कड़वी सच्चाई को दर्शाने का प्रयास करती है। फिल्म की कहानी 24 फरवरी 2020 के इर्द-गिर्द घूमती है, जब दिल्ली में एक ओर *’नमस्ते ट्रम्प’* कार्यक्रम हो रहा था और दूसरी ओर शहर दंगों की आग में जल रहा था।
फिल्म की कहानी
‘2020 दिल्ली’ में शाहीनबाग से शुरू हुए CAA विरोध और इसके बाद दिल्ली में भड़के दंगों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के माध्यम से यह बताया गया है कि कैसे यह विरोध धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया और इसने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दंगे में 53 लोगों की जान गई थी और राजधानी में भारी तबाही मची थी।
फिल्म निर्माता देवेंद्र मालवीय ने इस कहानी के जरिए दिल्ली दंगों की कड़वी सच्चाई और इसके पीछे छिपे कई अनछुए पहलुओं को उजागर करने का प्रयास किया है। साथ ही, यह फिल्म पड़ोसी देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों को भी दिखाती है। फिल्म में रेप, धर्म परिवर्तन, और बंधुआ मजदूरी जैसे विषयों पर भी बात की गई है, जिससे त्रस्त होकर हिंदू शरणार्थी भारत आने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म की खासियत
‘2020 दिल्ली’ देश की पहली सिंगल-शॉट तकनीक से बनाई गई फिल्म है। यह तकनीक फिल्म निर्माण में अत्यधिक चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, जिसमें स्क्रिप्ट, एक्टिंग, सेट्स और लाइटिंग का तालमेल होना बेहद जरूरी है। इस तकनीक के कारण दर्शकों को ऐसा अनुभव होगा, मानो वे खुद फिल्म का हिस्सा हों।
कलाकार और रिलीज डेट
फिल्म में बिजेंद्र काला, समर जय सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज और देवेंद्र मालवीय जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘2020 दिल्ली’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दिल्ली दंगों की सच्चाई को बड़े पर्दे पर लेकर आएगी।