बदलने हैं 2000 रुपये वाले नोट, जानें इससे जुड़े नियम
Sandesh Wahak Digital Desk : रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को नए सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया है, वहीं इस फैसले का ऐलान शुक्रवार को किया गया और उसके साथ ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।
वहीं सेंट्रल बेंक ने लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलवाने की सलाह दी है, जिसकी प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले हो रही बातों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया, अब इन अफवाहों को लेकर स्थिति साफ की गई है। वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने 2000 रुपये के नोट बदलवाने की प्रक्रिया को लेकर चल रही तरह-तरह की बातों के बारे में रविवार को स्थितियां साफ करने का प्रयास किया।
बता दें कि इसके लिए आरबीआई ने एक लैटर जारी किया है, जिसके बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साफ किया है कि बैंकों में जाकर 2000 रुपये के नोट को आराम से बदलवाया जा सकता है।
इसके लिए लोगों को किसी तरह का कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है, साथ ही लोगों को नोट की बदली के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड अथवा कोई अन्य पहचान पत्र देने की भी जरूरत नहीं होगी।
Also Read: सेंसेक्स में गिरावट, जानें आगे क्या होगी बाजार की दिशा