Delhi Elections 2025: केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर AAP के 2 CM ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

Delhi Elections 2025: आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. दरअसल, आप पार्टी का आरोप है कि प्रचार के दौरान कई बार केजरीवाल पर हमला हुआ है.

Delhi Elections 2025

अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इस वक्त एक बड़ी साज़िश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि ये साजिश केजरीवाल को जान से मारने की की जा रही है. इस साज़िश में 2 खिलाड़ी हैं एक बीजेपी कार्यकर्ता और दूसरी भारतीय जानता पार्टी के अंडर आने वाली दिल्ली पुलिस, दोनों ही शामिल हैं.

सीएम ने आरोप लगाया कि 23 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे हमला हुआ, जांच में पता चला कि हमलावर बीजेपी का कार्यकर्ता था. उसके बाद दिल्ली पुलिस और बीजेपी की जुगलबंदी सामने आई है. 30 नवंबर को मालवीय नगर में हमला हुआ था. उसके बाद नई दिल्ली में हमला हुआ. जब हमने जांच की तो पता चला कि सभी हमलावर बीजेपी के कार्यकर्ता ही थे. आतिशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हरिनगर में बीजेपी कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के पास पहुंच गए.

Z प्लस सिक्योरिटी होने के बावजूद हुआ हमला

Delhi Elections 2025

आतिशी ने कहा कि इस देश के इतिहास में कोई ऐसा Z Plus सिक्योरिटी का प्रोटेक्टेड है, जिसकी गाड़ी पर हमला हुआ हो? हैरान करने की बात है कि पुलिस हमलावरों को रोकती भी नहीं है. दिल्ली में ऐसा इसलिए हो रहा है. क्योंकि जिस दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है केजरीवाल को सुरक्षा देना वो पुलिस अमित शाह जी के अंडर में काम करती है.

बार-बार बीजेपी पुलिस और तंत्र की मदद से केजरीवाल की जान लेने की कोशिश करती है. इसीलिए पंजाब पुलिस उनको सुरक्षा दे रही थी.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी जो पथर-डंडा केजरीवाल पर चलाती है. उससे आप पार्टी का वोट बढ़ता है. मैंने इलेक्शन कमीशन को लिखा है कि अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए.

केजरीवाल पर फेंका जाता है तरल पदार्थ

Delhi Elections 2025

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल जब भी किसी जनसभा के जाते हैं, तो कभी उनपर तरल पदार्थ फेंका जाता है कभी पत्थर. अगर हम हमलावरों का नाम बताते हैं, तो उन पर कोई करवाई नहीं होती है. पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को लिखकर भी दिया है कि केजरीवाल पर हमला हो सकता है. फिर भी पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी को हटाने का आदेश दे दिया गया.

अभी यहां योगी और अन्य मुख्यमंत्री आए हैं. उन्हें अपनी सिक्योरिटी के साथ साथ दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को सिक्योरिटी मिलती है. कहते हैं ना कि जब कोई पहलवान हारता होता है, तो वो कभी दूसरे के बाल नोचता है. और काट खाता है. बीजेपी भी ऐसी ही घटिया हरकत पर उतर आई है.

Also Read: Saif Ali Khan का दर्ज हुआ बयान, पुलिस को बताया 16 जनवरी की रात क्या-क्या हुआ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.