World Cup Prize Money: 1983, 2007, 2011 और 2024, चैंपियन बनी टीम इंडिया को कब कितनी मिली प्राइज मनी

Indian Team 1983 To 2024 World Cup Prize Money: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी है.

World Cup Prize Money

आपको बता दें कि यह अब तक वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया को बीसीसीआई की ओर से दी जाने वाली सबसे ज़्यादा प्राइज़ मनी है. टीम इंडिया अब तक चार बार वर्ल्ड कप (दो टी20 और दो वनडे) चुकी है, जिसमें सबसे पहला खिताब 1983 में आया था. तो आइए जानते हैं किस बार टीम इंडिया को कितनी प्राइज़ मनी मिली.

1- 1983 वनडे वर्ल्ड कप

World Cup Prize Money

भारतीय टीम ने सबसे पहले 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. यह खिताब कपिल देव की कप्तानी में आया था. यह वो वक़्त था जब बीसीसीआई की हालत काफी खस्ता थी. बोर्ड के पास विनिंग टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के लिए पैसे नहीं थे. कपिल देव की टीम को प्राइज़ मनी देने के लिए मशहूर सिंगर लता मंगेश्कर ने शो कर पैसे जुटाए थे. लता मंगेश्कर के शो से जो पैसा इकट्ठा हुआ था, उससे विनिंग टीम के खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए थे.

2- 2007 टी20 वर्ल्ड कप

World Cup Prize Money

इसके बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब 2007 में जीता. यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडीशन था, जिसमें मेन इन ब्लू ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. इस जीत पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया था. टीम के अलावा 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह को 1 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी अलग से दी गई थी.

3- 2011 वनडे वर्ल्ड कप

World Cup Prize Money

टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब 2011 में जीता था. भारत को यह जीत एमएस धोनी की कप्तानी में मिली थी. इस जीत के बाद भारतीय बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 39 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. इस प्राइज़ मनी में टीम के सभी खिलाड़ियों को 2-2 करोड़ रुपये मिले थे. बाकी पैसे कोचिंग स्टाफ और सिलेक्टर्स के बीच बांटे गए थे.

4- 2024 टी20 वर्ल्ड कप

World Cup Prize Money

फिर टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीता है. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी है. भारत को यह जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली है.

Also Read: Abhishek Sharma: विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की कितनी है नेट वर्थ और सैलरी? एक मैच के लिए मिलते हैं लाखों रुपए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.