डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरने से 18 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार तड़के एक नाइटक्लब की छत गिरने से भयावह हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह घटना जेट सेट नाइटक्लब में हुई, जहां रात के समय एक कॉन्सर्ट चल रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, नाइटक्लब में मलबे के नीचे अब भी कई लोग दबे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बचाव कार्य जारी
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने घटनास्थल पर बचाव कार्य तेज कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ लोग मलबे के नीचे जिंदा हो सकते हैं। जुआन मैनुअल मेंडेज, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के डायरेक्टर ने कहा, “हम किसी भी व्यक्ति को मलबे में फंसा छोड़ने नहीं देंगे और हमारी टीम हर एक व्यक्ति की मदद के लिए काम कर रही है।”
मेरेंग्यू गायक रबी पेरेज भी हुए घायल
इस दुर्घटना में मेरेंग्यू गायक रबी पेरेज भी घायल हुए हैं, जो छत गिरने के दौरान नाइटक्लब में परफॉर्म कर रहे थे। उनके मैनेजर एनरिक पॉलिनो ने बताया कि लगभग आधी रात के आसपास कॉन्सर्ट शुरू हुआ था और एक घंटे बाद छत गिरने की घटना घटी। पॉलिनो ने कहा कि वह सोचते थे कि यह कोई भूकंप था, और जैसे ही हादसा हुआ, वह किसी तरह से कोने में जाकर बचने में कामयाब हुए।
बता दे, घटना के बाद डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने प्रभावित लोगों को गले लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि सभी बचाव एजेंसियां अथक प्रयास कर रही हैं और सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस हादसे के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Also Read: अमेरिका की उड़ान में भारतीय शख्स पर महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में पेशी 17 अप्रैल को