योगी कैबिनेट में 17 प्रस्‍ताव पास: हाथरस-कुशीनगर में बनेंगी नई जेल, ओबरा में 800 मेगावाट के दो प्‍लांट लगाने की मंजूरी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई। इसमें कुल 17 प्रस्‍ताव पास किए गए है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पास प्रस्‍तावों की जानकारी दी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि ऊर्जा विभाग का एक प्रस्ताव पास हुआ है। बिजली की बढ़ती खपत को लेकर NTPC को ओबरा में 800 मेगावाट के दो प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है, जिसका नाम ओबरा डी होगा, जोकि 500 एकड़ में बनेगा।

यूपी सरकार और एनटीपीसी का 50-50 परसेंट होगा और इसमें 30 परसेंट राज्य सरकार देगी और 70 परसेंट बैंक से लोन लेकर तैयार किया जाएगा। ये उत्तर प्रदेश का पहले सुपर अल्ट्रा प्लांट होगा, जिसका बजट 17985 करोड़ रुपये होगा। उन्‍होंने बताया कि इस प्‍लांट का पहला यूनिट 50 महीने में और दूसरा यूनिट उसके 6 माह में बन जाएगा।

लखनऊ: शपथ होते ही काम शुरू, CM योगी की पहली कैबिनेट मीटिंग, क्या होगा बड़ा  फैसला? - Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath first cabinet meeting today at  Lok Bhawan ntc - AajTak

कैबिनेट बैठक में पास अन्‍य प्रस्‍ताव

  • रामपुर जिले में रामपुर-शाहबाद-बाजपुर मार्ग (स्टेट हाइवे 144) पर सड़कों की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के साथ सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। ये रामपुर-शाहबाद से शुरू होकर उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जाएगी। इसके लिए 2 अरब, 5 करोड़ 36 लाख, 51 हजार रुपये का अनुमोदन हुआ है।
  • केंद्र सहायतित मेडिकल कॉलेज योजना के संबंध में प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के जीर्ण-शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र के टीएस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • मां विंध्यवासिनी के कॉरिडोर के रास्ते के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
  • चित्रकूट में तहसील मानिकपुर में रानीपुर टाइगर रिजर्व बनने का प्रस्ताव पास हुआ है।
  • मिशन वात्सल्य योजना को मंजूरी दी गई है। बाल संरक्षण योजना का नाम बदलकर वात्सल्य योजना किया गया है।
  • कुशीनगर में नई जेल के निर्माण के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर मोहर लगी है। एक हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल होगी।
  • हाथरस में भी एक हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल के लिए 184 करोड़ रुपये के बजट को कैबिनेट में स्वीकृति मिली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.