Rahkeem Cornwall: 140 किलो के भारी-भरकम क्रिकेटर ने कर दिया कमाल, CPL में छा गए रहकीम कॉर्नवॉल
Rahkeem Cornwall 5 Wickets In CPL 2024: वेस्टइंडीज की क्रिकेट लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) इन दिनों खेली जा रही है. इस लीग में दुनिया के सबसे भारीभरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) भी शामिल हैं. जो बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रहकीम मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर हैं. और उनका वजन करीब 140 किलो है. अब 140 किलो वजन वाले रहकीम ने CPL में 5 विकेट लेकर धमाल मचा दिया है.
वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले रहकीम कॉर्नवॉल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के जरिए टी20 में पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के 18वें मैच में यह कमाल किया. जो बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया.
रहकीम ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम 19.1 ओवर में 110 रनों पर ऑलआउट हो गई.
मुकाबला जीती रहकीम कॉर्नवॉल की टीम
बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 19.1 ओवर में 110 रनों पर सिमट गई.
टीम के लिए कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. इस दौरान रहकीम कॉर्नवॉल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. बाकी नवीन उल हक ने 3 और ओबेद मैककॉय ने 2 विकेट अपने नाम किए.
Who needs Superman when you’ve got Athanaze. #CPL #BRvSKNP #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder #Carib pic.twitter.com/V2Ow9OgQSr
— CPL T20 (@CPL) September 18, 2024
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने 11.2 ओवर में 113/1 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली. टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए. किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के गेंदबाज डी कॉक के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए.