Brazil: विमान दुर्घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत, मृतकों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल!
Sandesh Wahak Digital Desk: ब्राजील में एक दर्दनाक हुआ है. यहां के उत्तरी अमेजन राज्य में हुई विमान दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई. राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने कहा कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किलोमीटर (248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई.
विल्सन लीमा ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल के माध्यम से बताया कि ‘शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है. हमारी टीमें जरूरी मदद प्रदान करने के लिए शुरू से ही काम कर रही हैं. मेरी सहानुभूति और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.’
Lamento profundamente a morte dos 12 passageiros e dois tripulantes, vítimas do acidente de avião ocorrido neste sábado, em Barcelos. Nossas equipes estão atuando, desde o primeiro momento, para prestar o apoio necessário. Aos familiares e amigos, minha solidariedade e orações.
— Wilson Lima (@wilsonlimaAM) September 16, 2023
वहीं, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि एक दुर्घटना हुई थी और वह जांच कर रही थी. मगर, उसने मौतों या चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
ब्राजील की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि विमान में सवार कोई भी शख्स जीवित नहीं बचा है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि यात्री मनोरंजक मछली पकड़ने का अभ्यास करने के लिए किसी जगह पर जा रहे थे. लैंडिंग के वक्त भारी बारिश के कारण खराब मौसम के कारण यह विमान दुर्घटना हुई. अधिकारियों ने मृत लोगों की राष्ट्रीयता के बारे में विवरण नहीं दिया है.
बता दें कि ब्राजील के कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि मौत का शिकार हुए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. बहरहाल, रॉयटर्स ने उन रिपोर्टों की पुष्टि करने में असमर्थता जाहिर की.
Also Read: पाकिस्तान एयरलाइन की उड़ानें हुई रद्द, पैसे की कमी का सामना कर रहा देश