पाकिस्तान में विवाद के चलते 13 लोगों की जहर से मौत, परिवार को पिला दिया गया जहरीला दूध
कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां ज़मीन विवाद के चलते एक ही परिवार के 13 सदस्यों की जान ले ली गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अगस्त को हैबत खान ब्रोही गांव में परिवार को जहर मिला दूध पिलाया गया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में गुल बेग ब्रोही, उनकी पत्नी, पांच बेटे, तीन बेटियां और तीन अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।
ज़हरीला दूध बना मौत का कारण
पुलिस द्वारा सक्कूर स्थित रासायनिक प्रयोगशाला में की गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि जिस दूध का सेवन परिवार ने किया था, उसमें जहरीला पदार्थ मौजूद था। रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में भी जहर की उपस्थिति का खुलासा हुआ है। पुलिस का मानना है कि यह ज़मीन विवाद से जुड़ा मामला है, क्योंकि परिवार के मुखिया गुल बेग का कुछ लोगों के साथ ज़मीन को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था।
हर पहलू से हो रही है जांच
खैरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. समीउल्लाह सूमरो ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “हम मामले में गहनता से जांच करेंगे और दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।” इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस की टीमें संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।
तूफान से घर ढहने पर पांच की मौत
इस बीच, पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में एक अलग घटना में, शुक्रवार रात आए भीषण तूफान के चलते चारसद्दा जिले के तुरंगजई गांव में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपति और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को नकद मुआवजे की घोषणा की है।
Also Read: लाहौर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई, शहीद भगत सिंह के नाम पर चौराहे का नाम रखने का आदेश