कन्नौज में पूर्व सांसद समेत 10 को एक-एक वर्ष की सजा, जानें मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के कन्नौज जिले में सात साल पुराने एक मामले में पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा समेत 10 को एक-एक वर्ष की सजा सुनाई गई है।
मिली जानकारी 2027 में चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने और बिना परमिशन जूलूस निकालने के मामले में पूर्व सांसद रामबक्श वर्मा और उनके बेटे आलोक वर्मा सहित 10 लोगों को एक-एक साल की सजा सुनाई गई है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह ने अपने फैसले में सभी दोषियों पर तीन-तीन हजार का जुर्माना भी लगाया है। रामबख्श वर्मा भाजपा से 1994 से 2006 तक लगातार दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं।
पूर्व में उन्होंने 1977 में जनता पार्टी के टिकट से और 1989 में जनता दल के टिकट पर उमर्दा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी।
आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर तिर्वा कोतवाली के तत्कालीन उप निरीक्षक विनोद यादव ने 25 जनवरी 2017 को वर्मा तथा अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जुलूस के दौरान वर्मा के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी। फिलहाल वर्मा समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं।
Also Read : मथुरा : राधारानी मंदिर में इन लोगों के प्रवेश पर लगी रोक, जारी हुआ नोटिस