गौतमबुद्ध नगर : नकली नोट छापने के आरोप में महिला सहित तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने कथित तौर पर नकली नोट छापकर अवैध रूप से बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 75 हजार रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह के मुताबिक, सेक्टर-63 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को सरगुन, धीरज और कोमल यादव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से ने एक लैपटॉप, प्रिंटर और 75 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग लैपटॉप और प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापकर बाजार में चलाते थे।

सिंह के मुताबिक, आरोपियों से गुप्तचर एजेंसियां भी गहनता से पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इनके देशद्रोही ताकतों के साथ संबंध तो नहीं हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.