गोचर भूमियों को अभियान चलाकर कब्जामुक्त कराएगी योगी सरकार, गौ उत्पादों को भी दिया जायेगा प्रोत्साहन
Sandesh Wahak Digital Desk: योगी सरकार ने गौवंश संवर्द्धन एवं डेयरी विकास को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी को अपना ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया है। जहाँ वह प्रदेश में गोवंश के संवर्द्धन एवं गौ उत्पादों को प्रोत्साहित करेंगे, वहीं इससे बच्चे और युवा गौ जनित उत्पादों के प्रति जागरूक होंगे।
इसके साथ ही प्रदेश भर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 11 जुलाई से 25 अगस्त अभियान चलाकर गोचर भूमियों को कब्जामुक्त कराया जायेगा। वहीं हरे चारे में वहाँ पर नैपियर घास को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही प्रदेश में 15 अगस्त तक गलघोटू टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस दौरान पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशुधन विभाग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा क्योंकि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी में पशुपालन का योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ऐसे में अधिकारी पूरे मनोयोग से अपना दायित्व निर्वहन करें। विभागीय कार्याे में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Also Read: Bareilly: चेकिंग करने पहुंची टीम ने दरवाजा खटखटाया, घबरायी महिला को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत